
Telangana Chief Minister Revanth Reddy Joins Amin Patel’s Rally, Energizes Supporters In Mumbadevi

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य श्री@revanth_anumula जी आज मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में मेरे चुनाव प्रचार में शामिल हुए। तेलंगाना मे कॉंग्रेस की गारंटी के बारे मे रेड्डी जी ने बताया की कई 10 महीने मे 50,000 सरकारी नौकरी और उससे द्वारा युवकों को रोजगार, किसानों के लिए 2 लाख तक का कर्जा माफ किया, 50 लाख परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है| उसी तरह महाराष्ट्र मे महाविकास आघाड़ी की पंचसूत्री गारंटी भी महिलाओं, किसानों, युवाओं, और महाराष्ट्र के हर नागरिक के जीवन मे खुशहाली लायेगी और ये बात पूरी तरह सच्ची है ये तेलंगाना मे कॉंग्रेस की सरकार सच कर दिखा चुकी है। इसलिये 20 नवंबर, कांग्रेस की निशानी पंजा का बटन दबाएं और अपने वोट से मुम्बादेवी क्षेत्र और महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य को मजबूत करें!