
बीड सरपंच की हत्या
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को मुद्दा बनाते हुए महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने 28 दिसंबर को मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस के तेवर कड़े हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैं ट्रैजडी टूरिज्म नहीं करता हूं। फडणवीस का यह बयान कांग्रेस नेताओं के द्वारा बीड में मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात के बाद आया है
विपक्ष के हल्लाबोले में शरद पवार समेत सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। विपक्ष का आरोप है कि संतोष देशमुख की हत्या को 15 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस ने 7 में सिर्फ 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर शीतकालीन सत्र के दौरान बीड और परभणी हिंसा मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने बीड के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया था। एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड का आरोप है कि देशमुख की हत्या का मामला जबरन वसूली से जुड़ा है। सरपंच देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण क लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। सुप्रिया सुले भी इस मुद्दे पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य के हालात काफी डराने वाले हैं। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को लेकर अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता और सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे को भी घेरा जा रहा है। विपक्ष की मांग है कि उनका इस्तीफा होना चाहिए.
