7 मार्च से 9 मार्चः नासिक मंडल स्तर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में खेलो इंडिया की अवधारणा का शुभारंभ किया था। इस अवधारणा के आधार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देशभर में ‘खेलो भारत’ अभियान शुरू किया है। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
पंजीकरण आसानी से क्यू. आर. कोड स्कैन करके किया जा सकता है और राज्यभर में बड़ी संख्या में आई. टी. आई. के छात्र इसमें भाग लेंगे। या इच्छुक छात्रों को आईटीआई के नामित प्रभारी या प्रिंसिपल की मदद से खेल महाकुंभ के लिए पंजीकरण करना होगा। इसके तहत मंगल प्रभात लोढ़ा ने देश के पारंपरिक खेलों को गौरव दिलाने के लिए क्रीड़ा महाकुंभ का आयोजन किया है। इससे पहले दिसंबर 2023 में, टूर्नामेंट मुंबई उपनगर जिले में आयोजित किया गया था और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
