
रविवार को एनबीसी से बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान समझौते पर नहीं पहुंचा, तो बमबारी की जाएगी
तेहरान टाइम्स के मुताबिक ईरान ने ट्रंप की चेतावनी का जवाब देते हुए कहा कि हमारे मिसाइल पूरी तरह से तैयार हैं जो इस तरह के किसी भी हमले का सामना करने के लिए ही डिजाइन किए गए हैं .
दोनों मुल्कों की धमकिया देख तो लगता है हालात किसी भी वक्त बिगड़ सकते है और युद्ध जैसी स्तिथि पैदा हो सकती है,
ईरानी राष्ट्रपति पेजेकियन ने बताया कि देश के धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सीधी बातचीत करने की पेशकश की थी।