
* खूबसूरत सफेद आलीशान गाड़ी की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कहा है कि राज्य के परिवहन मंत्री होने के नाते उन्होंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहे.
महाराष्ट्र के इस मंत्री ने खरीदी भारत की पहली Tesla. कार. कहा जिम्मेदारी निभाते हुए.
: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला मॉडल वाई कार खरीदी है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ अपने पोते को यह कार गिफ्ट की है.
प्रताप सरनाइक ने खरीदी देश की पहली टेस्ला मॉडल-वाई कार
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला (Tesla Model Y) कार खरीदी है. खूबसूरत सफेद आलीशान गाड़ी की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कहा है कि राज्य के परिवहन मंत्री होने के नाते उन्होंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहे.
परिवहन मंत्री और Eknath Shinde की शिवसेना से नेता प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में बने ‘टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर’ से अपनी गाड़ी की डिलीवरी ली.
‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर होने के नाते खरीदी Tesla’
प्रताप सरनाइक ने कहा, “मैंने अपने पोते को पहले ही यह गाड़ी गिफ्ट कर दी है. हालांकि, गाड़ी लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण बचाने के संदेश से मैंने यह गाड़ी ली है. राज्य का ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ले रहा है, यह मैसेज देने के लिए मैंने यह गाड़ी ली है.