
अपने पुराने वाहनों पर ‘हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट’ (HSRP Number Plate) लगवाने की होड़ में लगे वाहन मालिकों को महाराष्ट्र सरकार ने अब तीसरी बार मोहलत दी है। 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों पर ‘एचएसआरपी’ लगवाने की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी की जा सकती है। यह आखिरी मौका है। इसके बाद ‘एचएसआरपी’ नहीं लगवाने वाले पुराने वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में करीब दो करोड़ पुराने वाहनदरअसल राज्य में करीब दो करोड़ पुराने वाहन हैं। फिलहाल 23 लाख पुराने वाहनों पर ‘एचएसआरपी’ लग चुकी है। 40 लाख वाहन मालिकों ने ‘एचएसआरपी’ के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली है। करीब सवा करोड़ वाहन अभी भी ‘एचएसआरपी’ के दायरे से बाहर हैं। अप्रैल 2019 के बाद पंजीकृत नए वाहनों पर डीलरों द्वारा ‘एचएसआरपी’ लगाई जा रही है।
क्या आ रही दिक्कत?आवेदन करने के बावजूद पुराने वाहन मालिकों को संबंधित कंपनियों से ‘एचएसआरपी’ नहीं मिल रही है। ‘एचएसआरपी’ निर्माताओं की ओर से देरी के कारण कंपनियों को आपूर्ति धीमी है। कई फिटमेंट सेंटर बंद हो गए हैं। राज्य चालक-मालिक प्रतिनिधि महासंघ के अध्यक्ष बाबा शिंदे ने कहा कि इस समस्या को हल करने और एचएसआरपी को तुरंत उपलब्ध कराने के लिए, राज्य सरकार को ड्राइवरों को समय सीमा में विस्तार देने और संबंधित कंपनियों को बड़ी मात्रा में एचएसआरपी तैयार करने का निर्देश देने की जरूरत है।