
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले में इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की एक इमारत को निशाना बनाया है इस हमले से जुड़ा दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए है, जिसमें विस्फोट और इमारत को नुकसान पहुंचने के दृश्य देखे जा सकते हैं . वीडियो कितने सच्चे है या झूठे ये तो समय बताएगा . अभी तक ईरान या इज़राइल की ओर से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है . पर बहुत बड़े बड़े X हैंडल्स ने ऐसा दावा किया है .
