
आवाज़ उठाई तो सज़ा मिलेगी ? डेमोक्रेटिक नेता ममदानी का बड़ा बयान सामने आया है “अमेरिकी राष्ट्रपति मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, नागरिकता छीनना चाहते हैं, डिटेंशन कैंप में डालने और देश से निकालने की धमकी दे रहे हैं मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है मुझे धमकी इस लिए दी है क्योंकि मैंने ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने से रोकने की बात की है.
ICE का मतलब है इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट .अमेरिका है वो कोई किसी की नागरिकता नहीं छीन सकता सुप्रीम कोर्ट वहां की ऐसी फटकार लगाएगी चाहे ट्रंपवा हो या कोई और सीधा हो जाएगा। डेमोक्रेटिक फंक्शन अच्छा है वहां सरकार के उल जलूल फैसले किनारे फेक देती है.