
बीजेपी ,एनसीपी, शिवसेना शिंदे गुट के कुल 32 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. बीजेपी से पंकजा मुंडे, नितेश राणे, गिरीश महाजन तो एनसीपी से अदिति तटकरे समेत 5 विधायक दोबारा मंत्री बन सकते हैं.
भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज 15 दिसंबर होने जा रहा है. इसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे की संभावना है.
राज्य में होने जा रहा मंसत्र 16 दिसंबर यानी कल से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है.
मुख्यमंत्री सहित 43 मंत्रियों की लिमिट है.
महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में 13 दिसंबर राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी, को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.
महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले कई उतार-चढ़ाव देखे जा चुके हैं. शिवसेना कई मौकों पर शिंदे को उनके कद के अनुरूप पद दिए जाने की बात कह चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने गृह मंत्रालय मांगा था, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई.
महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट का आज विस्तार होना है. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह देने के लिए ऐसे 9 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनके कार्य पिछले कार्यकाल में अच्छे नहीं रहे थे.
बीजेपी अपने पास गृह, आवास, राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, कानून और न्यायपालिका, ग्रामीण विकास, बिजली, जल, आदिवासी कल्याण, ओबीसी और तकनीकि शिक्षा विभाग आदि रख सकती है. वहीं शिवसेना के हिस्से में शहरी विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, और लोक निर्माण आदि आ सकते हैं. वहीं एनसीपी के पास वित्त, कृषि और महिला एवं बाल कल्याण विभाग आ सकता है.
हालांकि, यह मामला BJP के लिए परेशान करने वाला बन गया है, क्योंकि शिवसेना भी वित्त चाहती है. यह शिंदे की ऐसी इच्छा है, जिसका पूरा होना बेहद मुश्किल नजर आता है क्योंकि वित्त, योजना और सिंचाई विभाग एनसीपी के पास जा सकता है.

नागपुर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में,15 दिसंबर होने जा रहा है.