
प्लॉट पर कबजा करके SRA बनाने की थी साजिश..चिरकूट नेता और भुमाफिया के मन्सूबे पर फिरा पानी….
इस प्लॉट पर बनने वाले अवैध मकानो के कारण नालासोपारा जैसा हो सकता था हाल…….
बडे पैमाने पर मनी लांड्रिंग होने से बच गयी…….
मुंबई:स्थानिक सूत्र से पता चला है कि अंधेरी पश्चिम स्थित आराम नगर नंबर 2,CTS No. 1103, जोसेफ पटेल वाडी के सामने खाली पडे रिझर्वेशन प्लॉट पर भू माफिया द्वारा ( कुछ चिरकूट नेता ) दिन रात अवैध तरीके से ग्राउंड +1के अवैध निर्माण जोर शोर से बना रहे थे सूत्रो ने यह भी कहा हैं कि यह अवैध निर्माण लाखो मे बेचे जायेंगे. म्हडा के खाली पडे प्लॉट पर कबजा करके SRA बनाने की बडे पैमाने पर साजिश चल रही थी यह प्लॉट म्हाडा की प्रॉपर्टी है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग तथा चिरकूट नेता लोग इस प्लॉट को अपनी बपोती समज रहे थे लेकिन आज म्हडा के अधिकारीयो ने इनके सपनो पर पानी फेर दिया. पुरे लाव लसकर के साथ अवैध निर्माणो पर जबरदस्त तोडक कारवाई कर डाली.बुलडोझर से पुरे प्लॉट को साफ कर डाला तथा ट्रांजिस्ट कॅम्प को भी खाली कारवा कर अपने ताबे मे लिया. सारी अवैध गतविध्या आज से बंद … सूत्रो से पता चला है की आराम नगर मे और भी खाली पडे प्लॉट पर अवैध निर्माण किया गया है जिसपर जल्द ही कारवाही की जायेगी…….