
पीएम मोदी से नीतेश राणे की शिकायत
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोगों ने उन्हें पत्र लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की शिकायत प्रधानमंत्री से की जाए। पूरे महाराष्ट्र से मुस्लिम समाज ने उनसे संपर्क किया और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं और उनके ही महाराष्ट्र के एक मंत्री मुस्लिम समुदाय के खिलाफ स्टेटमेंट देते रहते हैं, इसलिए अल्पसंख्यक आयोग महाराष्ट्र के मुसलमानों की नाराजगी प्रधानमंत्री को बताए। अल्पसंख्यक आयोग महाराष्ट्र मंत्री नीतेश राणे की शिकायत प्रधानमंत्री से करे कि वो मुसलमानों के संबंध में इस तरह कि बात न करें। राणे के बयानों से आपस में सद्भाव बिगड़ रहा है। अल्पसंख्यक आयोग की जिम्मेदारी के नाते वह मुस्लिम समुदाय की बातों को प्रधानमंत्री को बताएंगे।
प्यार खाने कहा कि ठीक है वह मंत्री हैं, बीजेपी से हैं, अल्पसंख्यक आयोग इंसाफ के लिए गठित किया गया। उनके पास शिकायतें आई हैं। 30 तारीख को प्रधानमंत्री नागपुर आ रहे हैं, उस दौरान नीतेश राणे की शिकायत की जाएगी।