
धारावी मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित एक आवासीय क्षेत्र है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक माना जाता है. यह क्षेत्र लगभग 2.39 वर्ग किलोमीटर (0.92 वर्ग मील) में फैला हुआ है और यहां लगभग 10 लाख लोग रहते हैं.
नरेंद्र मोदी के सबसे खास दोस्त अडानी मुंबई के धारावी को उजाड़ रहे हैं.
अडानी को धारावी में अपनी दुनिया बसानी है, जहां अमीरों के लिए सारी सुविधाएं हों.
इसके लिए करीब 1 लाख गरीब भारतीय लोगों को धारावी से हटाकर, मुंबई के सबसे बड़े कचरे के ढेर पर शिफ्ट किया जाएगा.
ये कचरे का ढेर हर घंटे करीब 6202 किलोग्राम मीथेन गैस उत्सर्जित करता है, जिससे हवा बेहद जहरीली है. साथ ही इससे निकलने वाला जहर वहां के पानी में भी घुला हुआ है.
ऐसे में जिन 1 लाख गरीब भारतीयों को वहां शिफ्ट किया जाएगा, उनकी सेहत पर इसका खराब असर होगा.
लेकिन… मोदी सरकार को क्या फर्क पड़ता है. उसे तो सिर्फ अमीरों की मौज से मतलब है. गरीब मरे तो मरे.
नरेंद्र मोदी और अडानी भारत को ‘दो भारत’ में बदल रहे हैं.
- एक भारत जो उनके चहेते अमीरों का है, जिनके लिए हर सुख सुविधाएं हैं
- दूसरा भारत जहां गरीब की जिंदगी की कोई कीमत नहीं, उसका शोषण किया जा रहा है