
मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी को तगड़ा झटका लगा है. उद्धव गुट के प्रवक्ता संजना घाड़ी और उनके पति संजय घाड़ी रविवार (13 अप्रैल) को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने हो गए हैं.
संजना घाडी ने शिवसेना ठाकरे गुट छोड़कर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने का ऐलान किया था.
संजना घड़ी ने रविवार दोपहर सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वॉइन की. संजना घाडी के साथ कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ली.
हाल ही में बनाया था प्रवक्ता
कुछ दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने संजय को प्रवक्ता बनाया था और संजना चैनल डिबेट में उद्धव की पैरवी करते भी नजर आती थीं,
संजना घाडी का ठाकरे गुट को ‘जय महाराष्ट्र’ कहना उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इस वजह से थीं नाराज
संजना घाडी को मुंबई में शिवसेना ठाकरे गुट का अहम नेता माना जाता रहा है.
वह पार्षद भी रह चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ठाकरे गुट ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी जिसमें संजना घाडी का नाम नहीं था. हालांकि लास्ट टाइम में उनका नाम इस लिस्ट में जोड़ दिया. माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी बदलने का मन बना लिया था.
चुनाव से पहले बड़ा झटका
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस शिवसेना ठाकरे गुट और राष्ट्रवादी शरद पवार गुट ने भले ही महायुति की झटका दिया हो लेकिन विधानसभा चुनाव में महायुति ने एमवीए को चारों खाने चित कर दिया.
वहीं अब बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव गुट में सेंधमारी कर करारा झटका दे दिया है अब आने वाले महानगरपालिका के चुनाव में आया राम और गया राम नजर आने वाले है,