
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने ग़ज़ब कर दिया ईरानी आर्मी में तो ये तय किया जा चुका है की एक अधिकारी के मरने के बाद वो जगह कौन लेगा लेकिन अब खामेनेई ने साफ़ कहा दिया है की अगर युद्ध में उनकी भी मृत्यु हो जाए तो तीन नाम दिए है जो उत्तराधिकारी चुने जाएँगे .यह इशारा है कि अब यह युद्ध सिर्फ लड़ाई नहीं, बल्कि अस्तित्व की जंग बन चुका है।इज़राइल पीछे हटने को तैयार नहीं, और ईरान अब हर हाल में बोलती बंद करने के मूड में है.
डरते नहीं हैं मौत से, डरती है हमसे मौत।हम तो कर्बला से कफ़न लेकर आते हैं।