
एनसीपी अजित पवार के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही पार्टी में हलचल पैदा हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक भुजबल के मंत्री बनने से धनंजय मुंडे नाराज हो गए हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार धनंजय मुंडे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके बंगले वर्षा पहुंचे हैं.
सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार धनंजय मुंडे की नाराजगी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि मुंडे के इस्ताफे के पहले सीएम फडणवीस और अजित पवार धनंजय मुंडे के बीच चर्चा हुई थी. वहीं अब फिर एक बार इन तीनों के बीच बैठक होने की बात सामने आई है.
बता दें कि वरिष्ठ एनसीपी नेता और समता परिषद के संस्थापक छगन भुजबल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार (20 मई) को एक समारोह में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई.
धनंजय मुंडे की जगह छगन भुजबल को बनाया गया मंत्री
गौरतलब है कि छगन भुजलल को धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह छगन भुजबल को ये मंत्री पद दिया जा सकता है.
क्योंकि भुजबल काफी समय से नाराज चल रहे थे.