
क्या अमेरिका ने कभी बताया वो अपना हाइपरसोनिक मिसाइल किस शहर में बनाता है.
चीन ने कभी जानकारी दी वो अपने यहां बैलिस्टिक मिसाइल कहां बनाता है.
ब्रिटैन ने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, वो अपनी हार्पून मिसाइल कहां बनाता है.
क्या कभी रशिया ने जानकारी साझा की, वो अपने यहां की खतरनाक मिसाइल RS-28 Sarmat कौन से प्लांट में तैयार करता है.

जवाब है, नही. इन देशों ने कभी जानकारी नही दी है इनके आधुनिक हथियार कहां बनते हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह कहना कि सुपरसोनिक ब्रहमोस मिसाइल लखनऊ में बनेगी, आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से चूक का विषय है.
BJP लखनऊ में ब्रहमोस मिसाइल का प्लांट लगाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. आतंकवादियों पर कार्यवाही के समय हम मोदी जी के साथ थे,
लेकिन अगर सेना और डिफेंस से जुड़े मुद्दों सरकार राजनीतिक करेगी तो हम कड़ा विरोध करेंगे.