
आज घोनेवाल में गांववासियों से मिला – उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी ज़िंदगियां। दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है।राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में ये सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवज़ा बिना देरी पीड़ितों के हाथों तक पहुंचे, जिन्हें इस वक्त इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।इस त्रासदी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उनकी आवाज़ बुलंद करूंगा और उन्हें हर संभव मदद दिलाना मेरा संकल्प है।
advertisement बाढ़ ने पंजाब में भीषण तबाही मचाई है. Rahul Gandhi.
Courage and humanity even in pain – this is Punjabi culture.
सुरक्षा का डर किसी और को दिखाएं – हिंदुस्तान की धरती पर तकलीफ में फंसे हर भारतीय की बात सुनना मेरा हक़ और ज़िम्मेदारी है। दर्द में भी हिम्मत और इंसानियत – यही है पंजाबियत।