
महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद में धमाके का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर यह धमाका जिलेटिन की छड़ों से हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी कि धमाके में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना रात लगभग ढाई बजे की है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीड जिले की जियोराई तहसील के अर्धा मसला गांव की है।
अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त
पुलिस ने जानकारी दी है कि धमाके में मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित तौर पर वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं। कुछ ही देर में धमाका हो गया।
अब इस विस्फोट को करने के आरोपी को लेकर चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। आरोपी ने विस्फोट से पहले इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी और इसमें वह स्टाइल में सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में उसने एक हाथ से जिलेटिन की छड़ियां भी पकड़ रखी हैं। इस रील में आरोपी ने “शिस्तीत रहा बेट्या, मी अंगार भंगार नाय रे” गाना भी लगाया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मस्जिद में दो युवकों ने जिलेटिन का उपयोग कर विस्फोट किया। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। संभाजीनगर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। तलवाडा पुलिस थाने में केस भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
सीएम फडणवीस का बयान सामने आया
नागपुर में बीड की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सूचना मिल गई है, यह किसने किया इसकी भी जानकारी मिल गई है। बाकी जानकारी संबंधित एसपी देंगे।’