
ये बात खुद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने विधानसभा में कबूल की है।
नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन आज ‘किसानों की आयु’ आधी हो गई है।
मोदी सरकार में-
खेती के सामान पर GST लगी है
फसल का सही दाम नहीं मिल रहा MSP की कानूनी गारंटी नहीं मिल रही.
http://महाराष्ट्र में रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
किसान खेती के लिए कर्ज लेता है, लेकिन फसल की सही कीमत न मिलने पर वो कर्ज नहीं चुका पाता।
नतीजा- वो कर्ज में डूबकर अपनी जान देने को मजबूर हो जाता है।
नरेंद्र मोदी देश के अरबपतियों का लाखों-करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं करते।
वहीं जब किसान अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं, तो PM मोदी उन्हें लाठियों से पिटवाते हैं, रास्ते में कीलें बिछवाते हैं, उन पर आंसू गैस के गोले फिंकवाते हैं।
नरेंद्र मोदी देश के अन्नदाताओं को बर्बाद करने पर तुले हैं।http://In Modi Government- GST has been imposed on agricultural goods, crops are not getting the right price, there is no legal guarantee of MSP